15 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने पर किया अधिकारियों का घेराव
 


श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर विकासखंड के अंतर्गत दिउली, पकड़िया व बिनाणी गांव में विगत 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने पर क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार को लोनिवि व ऊर्जा निगम के अधिकारियों का घेराव किया। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बिजली न होने से गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। रात को गुलदार की दहशत बनी हुई है। उन्होंने कहा इससे जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। लोनिवि कार्यालय में लोनिवि के सहायक अभियंता पीएस बर्त्वाल व ऊर्जा निगम के अवर अभियंता शिवराज सिंह का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि दियूली, पकड़िया में रोड निर्माण का कार्य गतिमान है। रोड कटिंग के दौरान विद्युत विभाग की एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने से 15 दिनों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हो रखे हैं। कहा विद्युत विभाग द्वारा रोड कटिंग से पूर्व लाइन को शिफ्ट करने में गंभीरता नहीं दिखाई गई और न ही लोनिवि द्वारा विद्युत लाइन को क्षतिग्रस्त करने से पहले स्वीकृति ली गई। जिला पंचायत सदस्य कड़ाकोट दुर्गा चौहान, उक्रांद के गणेश भट्ट, मनोज चमोली, जवाहर सिंह, विनोद प्रसाद चमोली, परशुराम पालीवाल, दिनेश, कुलदीप, उपदेश रावत, रोहित बिष्ट आदि ने कहा कई बार इससे उत्पन्न हुई समस्या के समाधान को लेकर दोनों विभागों से गुहार लगाई गई। बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे ग्रामीणों को अधिकारियों का घेराव करने को विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने इस संदर्भ में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की। विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने ग्रामीणों को दो दिन के अंदर लाइन ठीक करने का आश्वासन दिया। अवर अभियंता ने दी एसडीएम से की कार्रवाई की मांगकीर्तिनगर। विद्युत विभाग के अवर अभियंता शिवराज सिंह ने दियूली, पकड़िया में रोड कटिंग के दौरान विद्युत विभाग की एचटी लाइन को क्षतिग्रस्त किए जाने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने एसडीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि इससे विभाग को भारी नुकसान हुआ है।